Team India: रोहित और विराट को क्यों किया टीम से बाहर? साथी खिलाड़ी ने बता दी पूरी सच्चाई
Advertisement
trendingNow11807564

Team India: रोहित और विराट को क्यों किया टीम से बाहर? साथी खिलाड़ी ने बता दी पूरी सच्चाई

Team India: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इस सीरीज के शुरुआती वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को मौका मिला लेकिन आखिरी के दो मैचों में वे बेंच पर बैठे. अब साथी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

Team India: रोहित और विराट को क्यों किया टीम से बाहर? साथी खिलाड़ी ने बता दी पूरी सच्चाई

Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. अब इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली खेले लेकिन आखिरी के दो मैचों में वे बेंच पर बैठे. अब टीम के ही साथी खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है और मामले की पूरी सच्चाई बताई है.

सिर्फ गलती निकाल रहे हैं...  

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के अंतिम दो वनडे मुकाबलों के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने के फैसले की काफी आलोचना हुई लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि आलोचक सिर्फ आलोचना करने के लिए गलती निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने और कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली और रोहित को नहीं खिलाने पर नाराजगी जताई थी.

जबर्दस्ती टीम मैनेजमेंट की गलती निकाली जा रही है

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इतने सारे खिलाड़ी एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में उबर रहे हैं. पेसर जसप्रीत बुमराह लंबे ब्रेक के बाद वापस आए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चोट के कारण ब्रेक के बाद वापसी की है. ऐसा लगता है कि लोग जबरदस्ती टीम मैनेजमेंट की गलती निकाल रहे हैं.’

विंडीज से हार पर कुछ लोग थे हैरान

इस सीनियर स्पिनर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत को कमतर नहीं आंका जा सकता. अश्विन ने कहा, ‘कुछ (लोग) पूरी तरह हैरान थे क्योंकि हम ऐसी टीम से हार गए जो वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाई. कई लोगों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का एकमात्र काम वर्ल्ड कप जीतना है. लोगों को लगता है कि भारत आईपीएल के कारण वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार होता है.’ 

'वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं'

भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा और अश्विन ने प्रशंसकों से टीम का समर्थन करने और नकारात्मकता से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप जीतना आसान नहीं होता. हमने लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है लेकिन उस दिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हम अच्छा नहीं कर पाए. उन्हें काफी सकारात्मकता के साथ भेजिए (विश्व कप में).’

Trending news