Racism in Cricket: नस्लवाद में काले कुत्ते का कनेक्शन, आरोपी क्रिकेटर ने मांगी माफी
Advertisement
trendingNow11031204

Racism in Cricket: नस्लवाद में काले कुत्ते का कनेक्शन, आरोपी क्रिकेटर ने मांगी माफी

इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशर (Yorkshire) के क्रिकेटर अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के खिलाफ नस्लवाद (Racism) का आरोप लगाया था.

Racism in Cricket: नस्लवाद में काले कुत्ते का कनेक्शन, आरोपी क्रिकेटर ने मांगी माफी

नॉटिंघमशायर: यॉर्कशायर (Yorkshire) के खिलाड़ी अजीम रफीक (Azeem Rafiq) द्वारा नस्लवाद (Racism) का आरोप लगाने के बाद इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. 

  1. रफीक ने बताया था नस्लवाद का तजुर्बा
  2. काले कुत्ते के नाम पर हुआ था विवाद 
  3. क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने मांगी माफी

2009 वाले विवाद में फंसे हैं हेल्स

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने सभी फॉर्मेट्स में इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. वो साल 2009 के कथित विवाद को लेकर नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा जांच का सामना कर रहे हैं.

 

 

एलेक्स हेल्स ने मांगी माफी

एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने एक इंस्टाग्राम (Instagram) वीडियो में ये माना है कि उन्होंने गलती की, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी. हेल्स ने कहा कि ये बेवकूफी भरी हरकत थी जिसकी वजह से उनके क्लब को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alex Hales (@alexhales1)

 

काले कुत्ते के नाम पर विवाद

अजीम रफीक (Azeem Rafiq) जो 2008 से 2018 के बीच यॉर्कशायर (Yorkshire) के साथ खेले थे, उन्होंने कहा था कि हेल्स रंग के आधार पर क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) अपने काले कुत्ते को 'केविन' कहकर बुलाते थे.
 

fallback

हेल्स ने खारिज किया था आरोप 

अजीम रफीक (Azeem Rafiq) के आरोप के बाद हेल्स ने 17 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा था, 'मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों को सुनने के बाद, मैं साफ तौर से इसे मानने से इनकार करता हूं कि मेरे कुत्ते के नाम रखने का में कोई नस्लीय मतलब था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alex Hales (@alexhales1)

Trending news