Dinesh Karthik at Number 4: दिनेश कार्तिक ने नंबर-4 पर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 219 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें नंबर-4 पर भेजने की वजह बताई.
Trending Photos
Rahul Dravid on Dinesh Karthik : भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 49 रनों से हार झेलनी पड़ी. इंदौर में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया. वहीं, नंबर-4 पर दिनेश कार्तिक को उतारा गया. मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी वजह बताई.
कार्तिक ने नंबर-4 पर मचाया धमाल
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नंबर-4 पर धमाल मचाया. उन्होंने 219 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. पंत ने बतौर ओपनर 14 गेंदों पर 27 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े. दीपक चाहर ने 17 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 31 रन बनाए.
द्रविड़ ने बताई वजह
द्रविड़ ने कहा, ‘आज उन लोगों को मौका देने का समय था जिन्होंने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है. ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल है. पंत ने पारी की शुरुआत की. दिनेश कार्तिक को क्रीज पर ज्यादा समय देने के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया. काश दोनों जारी रखते, वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. चार-पांच ओवर और अगर वे खेलते तो यह बहुत करीब हो सकता था.’
भारत ने जीती सीरीज
दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 49 रनों से हराया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. दक्षिण अफ्रीका ने रिली रॉसो के नाबाद 100 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट पर 227 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर