हार्दिक-केएल विवाद पर राहुल द्रविड़ ने बताया, युवाओं से क्यों होती हैं ऐसी गलतियां
topStories1hindi492860

हार्दिक-केएल विवाद पर राहुल द्रविड़ ने बताया, युवाओं से क्यों होती हैं ऐसी गलतियां

हार्दिक पांडया-केएल राहुल विवाद पर उनके कोच राहुल द्र्विड़ को कहना है कि विवाद से वे अपनी असल काबिलियत पहचान सकेंगे.

हार्दिक-केएल विवाद पर राहुल द्रविड़ ने बताया, युवाओं से क्यों होती हैं ऐसी गलतियां

नई दिल्ली:  टेलीविजन शो पर महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर आलोचना झेल रहे क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अपनी राय दी है. द्रविड़ मानते हैं कि इस विवाद के बाद दोनों बेहतर खिलाड़ी के रूप में सामने आकर मैदान पर अपनी चमक बिखेरेंगे. द्रविड़ ने क्रिकइंफो से कहा, "मैं समझता हूं कि दोनों खिलाड़ियों ने अब तक अपने खेल की पराकाष्ठा नहीं हासिल की है और मौजूदा विवाद से दोनों निखरकर निकलेंगे और एक खिलाड़ी के तौर पर खेल को हर प्रारूप में अपनी काबिलियत को साबित करेंगे."


लाइव टीवी

Trending news