IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का एक और दांव, अब द्रविड़ के करीबी की टीम में एंट्री
Advertisement
trendingNow12438877

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का एक और दांव, अब द्रविड़ के करीबी की टीम में एंट्री

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बदलाव का सिलसिला जारी है. बीते दिनों टीम ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप विनिंग पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड को बतौर हेड कोच नियुक्त किया. अब रॉयल्स टीम ने उनके ही एक साथी को बतौर बैटिंग कोच जोड़ लिया है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का एक और दांव, अब द्रविड़ के करीबी की टीम में एंट्री

Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बदलाव का सिलसिला जारी है. बीते दिनों टीम ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप विनिंग पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड को बतौर हेड कोच नियुक्त किया. अब रॉयल्स टीम ने उनके ही एक साथी को बतौर बैटिंग कोच जोड़ लिया है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. इसके साथ ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया. 

बैटिंग कोच बने विक्रम राठौर 

राठौर ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, 'रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. राहुल के साथ फिर से काम करने का अवसर और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है. मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें : 2 मैच.. 18 विकेट, भारत के इस सूरमा बॉलर का बल्लेबाजों के साथ खिलवाड़, मचा रहा तबाही

टीम इंडिया को दी कोचिंग 

विक्रम राठौर ने 2019 से 2024 तक टीम के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले. उनके कार्यकाल में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने नेशनल टीम में सभी फॉर्मेट में प्रमुखता हासिल की. 2019 में भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़ने से पहले राठौर ने चार साल तक नेशनल सेलेक्टर के रूप में भी काम किया. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी कोचिंग दी और आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ भी काम किया.

ये भी पढ़ें : अश्विन का शंखनाद... खतरे में मुरलीधरन का महान टेस्ट रिकॉर्ड, रचा जाएगा इतिहास!

राहुल द्रविड़ ने दिया बयान 

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'कई सालों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है.' द्रविड़ ने आगे कहा, 'साथ मिलकर, हमने एक मजबूत तालमेल बनाया है, भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं, और मैं उनके साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं. युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने की उनकी क्षमता अमूल्य होगी, क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स को एक विश्व स्तरीय टीम बनाना जारी रखना है.'

Trending news