अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेले गए अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 21वीं सदी में कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है.
Trending Photos
दुबई: अफगान स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार के दिन नया मुकाम हासिल कर लिया. वो 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज बन गए. इस गेंदबाज ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (AFG vs ZIM) के बीच दूसरे टेस्ट में 99.2 ओवर फेंके.
राशिद खान (Rashid Khan) ने पहली पारी में 36.3 ओवर के दौरान 138 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 62.5 ओवर फेंके और 137 रन लुटाकर 7 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 3 और 17 मेडन ओवर फेंके.
यह भी पढ़ें- Road Safety World Series: लगातार 4 छक्कों के बाद क्यों नहीं मारा 5वां छक्का?, Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा
साल 1998 में श्रीलंका (Sri Lanka) के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल (Oval) में खेले गए टेस्ट में 113.5 ओवर फेंके थे. वेस्टइंडीज के सोनी रामाधीन (Sonny Ramadhin) ने साल 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ 129.0 ओवर फेंके थे, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
राशिद खान (Rashid Khan) के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान (Afghanistan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में 6 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही अफगान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.