Ravi Shastri On Hardik Pandya: भारत के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं.
Trending Photos
Ravi Shastri On Hardik Pandya: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संन्यास की घोषणा की थी, क्योंकि क्रिकेटर नियमित रूप से खेल के तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे थे. आज के समय में बाइलेटरल सीरीज बढ़ गई हैं. इससे क्रिकेटर्स शारीरिक और मानसिक रूप से थकावट महसूस कर रहे हैं. अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
Ravi Shastri ने टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा ऐसा
रवि शास्त्री ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट हमेशा खेल को महत्व देने के कारण बना रहेगा. आपके पास खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वे कौन से फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. हार्दिक पांड्या को ही लीजिए, वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि 'मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता.
Ravi Shastri ने किया ये बड़ा दावा
रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा, 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप है. उसके बाद आप उसे वहां से जाते हुए भी देख सकते हैं. आप अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही होते हुए देखेंगे, वे फॉर्मेट चुनना शुरू कर देंगे, उन्हें इसका पूरा अधिकार है. वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं.'
वर्ल्ड पर दिया जाए ध्यान
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, '50 ओवर के फॉर्मेट को पीछे धकेला जा सकता है, लेकिन यह तब भी जीवित रह सकता है जब आप सिर्फ वर्ल्ड कप पर ध्यान दें. आईसीसी की दृष्टि से विश्व कप को सर्वोपरि महत्व दिया जाना चाहिए, चाहे टी20 विश्व कप हो या 50 ओवर का विश्व कप.'
Hardik Pandya ने की शानदार वापसी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. अपने प्रदर्शन की वजह से वह मैन ऑफ सीरीज चुने गए. IPL 2022 में उनकी कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से वह बाहर चल रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर