रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वापसी से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ 2 विकेट लेकर साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता.
Trending Photos
दुबई: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में शुक्रवार को टीम इंडिया की टक्कर स्कॉटलैंड से होगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाना वाला ये मुकाबला विराट सेना के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके जरिए सेमीफाइनल की राह तय हो सकती है.
सुपर 12 स्टेज में अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराने के बाद टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है.उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि क्वालीफाई कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में रिटेन होना मुश्किल, ये 5 टीमें करेंगी टारगेट!
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan)के खिलाफ उन्होंने जैसी गेंद डालने की सोची, वैसी ही गेंद डाल पा रहे थे. अश्विन ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे अफगान टीम को 66 रनों से मैच हराने में बड़ी मदद मिली.
आर अश्विन ने कहा, 'वर्ल्ड कप में जाने और टीम के लिए अच्छा करने को लेकर मैंने सपने देखे थे. बदकिस्मती से, पहले 2 मैच हार के बाद, मेरे साथ टीम को बुरा महसूस हुआ. लेकिन अफगानिस्तान के साथ मैच में जीत के बाद अभी भी हमारे पास थोड़ा बहुत क्वालीफाई करने के चांस है. मैच में अपने प्रदर्शन से खुश हूं.क्योंकि जो सोच पा रहा था मैंने वैसा ही किया.'
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'वर्ल्ड कप में चुने जाने पर मुझे बेहद खुशी हुई. जब मैंन यह न्यूज सुनी तो मेरा खुशी का अंदाजा नहीं था. मुझे संतुष्टि हुई की जो हासिल करना चाहता था वो मुझे मिला.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लंबे वक्त के बाद भारतीय टी-20 टीम में वापसी की है. स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है. वो भारत को बड़े अंतर की जीत दिलाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं जिससे सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.