Ravichandran Ashwin: रवि शास्त्री पर बुरी तरह से भड़के अश्विन, कोच राहुल द्रविड़ के बचाव में कही दिल जीतने वाली बात
Advertisement
trendingNow11448763

Ravichandran Ashwin: रवि शास्त्री पर बुरी तरह से भड़के अश्विन, कोच राहुल द्रविड़ के बचाव में कही दिल जीतने वाली बात

Rahul Dravid: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक दिया गया है. इस पर रवि शास्त्री ने कहा था कि मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता हूं. अब भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

Twitter

Ravichandran Ashwin On Ravi Shastri: भारतीय टीम इस समय हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. जहां टीम इंडिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड टूर से भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को ब्रेक दिया गया है, जिस पर दिग्गज रवि शास्त्री ने सवाल उठाए थे. अब इस पर स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रवि शास्त्री को करारा जवाब दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

रवि शास्त्री ने दिया था ये बयान 

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं. ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की जरूरत क्यों है? आपके पास ब्रेक के लिए IPL में दो-तीन महीने का समय होता है, बतौर कोच आपको आराम के लिए इतना समय काफी है.’

अश्विन ने कही ये बात 

भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ‘यू ट्यूब’ चैनल पर कहा, ‘मैं बताऊंगा कि वीवीएस लक्ष्मण वहां पूरी तरह से अलग टीम के साथ गए हैं, क्योंकि इसे भी अलग तरह से स्पष्ट किया जा सकता है. राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप से पहले योजना बनाने से लेकर काफी व्यापक काम किया है. मैंने उन्हें करीब से देखा है तो मैं यह कह रहा हूं.’

ब्रेक की होती है जरूरत 

उन्होंने कहा, ‘उनके पास प्रत्येक स्थल और प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिए विशेष योजना थी. इसलिए वे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से थक गए होंगे और हर किसी को ब्रेक की जरूरत है.’ अश्विन ने कहा, ‘जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होगी, हमें बांग्लादेश का दौरा करना है. इसलिए इस दौरे के लिए लक्ष्मण की अगुआई वाला अलग कोचिंग स्टाफ है.’

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news