India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम का एक खिलाड़ी कोरोना से ठीक होकर मैदान पर लौट आया है.
Trending Photos
India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला इकलौते टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा. इस दौरे की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इन सब के बीच टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी कोरोना से ठीक होकर मैदान पर लौट आया है.
इस खिलाड़ी ने की मैदान पर वापसी
टीम इंडिया (Team India) ने इस बड़े टेस्ट मैच से पहले 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेला. इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गेंदबाजी की. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन थोड़े दिनों बाद वे पूरी तरह से ठीक हो गए थे. इस प्रैक्टिस मैच के पहले तीन दिन वे नहीं खेले थे, मगर आखिरी दिन उन्होंने गेंदबाजी की, ये टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है.
इंग्लैंड टीम के लिए बनेंगे बड़ा खतरा
अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में मैदान पर अश्विन की वापसी से टीम इंडिया और मजबूत हो गई है. अश्विन ने प्रैक्टिस मैच के आखिरी दिन 11 ओवर गेंदबाजी की और 2 विकेट भी हासिल किए. उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 86 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 442 विकेट हैं.
रोहित के खेलने पर सस्पेंस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ है. ये इकलौता टेस्ट मैच पिछले साल खेला जाना था, लेकिन पिछले साल भी ये टेस्ट कोरोना की वजह से ही रद्द हुआ था.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा , श्रीकर भारत.