टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे के सफर के लिए कमर कस ली है. बुधवार के दिन इस क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अनिश्चित काल के लिए टलने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) की तैयारियां शुरू कर दी है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में ये मुकाबला खेला जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर तक भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Seires) खेली जाएगी. भारत की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरान चोटिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देगा ये बल्लेबाज
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे के सफर के लिए कमर कस ली है. बुधवार के दिन इस क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जिम (Gym) में नजर आ रहे हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यहां से तैयारी शुरू होती है, इंग्लैंड टूर, वर्कआउट.'