WPL 2024: स्मृति मंधाना-एलिस पैरी की RCB ने रचा इतिहास, फाइनल में दिल्ली को हराया, खत्म हुआ 16 साल का इंतजार
Advertisement
trendingNow12161692

WPL 2024: स्मृति मंधाना-एलिस पैरी की RCB ने रचा इतिहास, फाइनल में दिल्ली को हराया, खत्म हुआ 16 साल का इंतजार

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore Women Final: इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने इतिहास रच दिया. फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में यह पहली ट्रॉफी है. मेंस टीम अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है.

WPL 2024: स्मृति मंधाना-एलिस पैरी की RCB ने रचा इतिहास, फाइनल में दिल्ली को हराया, खत्म हुआ 16 साल का इंतजार

WPL 2024 Final DC VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. उसने 17 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने इतिहास रच दिया. फ्रेंचाइजी के 16 साल के इतिहास में यह पहली ट्रॉफी है. मेंस टीम अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है. इतने लंबे साल के सूखे को मंधाना की विमेंस टीम ने खत्म कर दिया है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में हार गई है. पिछली बार उसे मुंबई इंडियंस ने हराया था. दिल्ली फ्रेंचाइजी के पास अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं है.

आरसीबी ने किया कमाल

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट को जीत लिया. आरसीबी की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम योगदान है. सोफी मोलिनॉक्स और श्रेयंका पाटिल के साथ मिलकर आशा शोभना ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. गेंदबाजों के बाद स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन और एलिस पैरी ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला दी.

मंधाना और डिवाइन ने रखी जीत की नींव

स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने आरसीबी के अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. डिवाइन ने 27 गेंद पर 32 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. डिवाइन को शिखा पांडे ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मंधाना ने फिर एलिस पैरी के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंद पर 33 रन की साझेदारी की. मंधाना 39 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके लगाए. मिन्नू मणि की गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने उनका कैच लिया. यहां से एलिस पैरी ने ऋचा घोष के साथ मिलकर जीत दिला दी. पैरी 35 और ऋचा 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं.

दिल्ली ने की थी विस्फोटक शुरुआत

इससे पहले शेफाली और कप्तान लैनिंग ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 गेंद पर 64 रन की पार्टनरशिप की. शेफाली 8वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुईं. उस समय टीम का स्कोर 64 रन था. यहां से मैच पलट गया.

मोलिनॉक्स ने पलटा मैच

मोलिनॉक्स ने 8 ओवर में शेफाली को आउट करने के बाद 2 विकेट और लिए. उन्होंने उसी ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को क्लीन बोल्ड कर दिया. दोनों खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाईं. यहां से दिल्ली की टीम दबाव में आ गई और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. मोलिनॉक्स द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा श्रेयंका पाटिल और आशा शोभना को मिला. दोनों ने मिलकर कहर बरपा दिया.

श्रेयंका ने किया लैनिंग का शिकार

श्रेयंका पाटिल ने आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली की कप्तान लैनिंग का विकेट ले लिया. लैनिंग 23 गेंद पर 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. आशा शोभना ने दिल्ली को दोहरा झटका दिया. उन्होंने मरिजान कैप (8) और जेस जोनासेन (3) को पवेलियन भेजा. श्रेयंका ने फिर मिन्नू मणि (5), अरुंधति रेड्डी (10) और तानिया भाटिया (0) को आउट किया. राधा यादव 12 रन बनाकर रन आउट हुईं और शिखा पांडे 5 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. आरसीबी के लिए श्रेयंका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मोलिनॉक्स को 3 सफलता मिली. आशा शोभना को 2 सफलता मिली.

Trending news