Watch: ऋषभ पंत ने मैच के बाद की ऐसी हरकत, रोहित-कोहली और धोनी से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12304124

Watch: ऋषभ पंत ने मैच के बाद की ऐसी हरकत, रोहित-कोहली और धोनी से सरेआम मांगनी पड़ी माफी, वीडियो वायरल

IND vs BAN: ऋषभ पंत इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. लेकिन मौका देखते पंत शरारत करने से पीछे नहीं हटते, फिर चाहे बात मैदान की हो या फिर सोशल मीडिया की. पंत ने एक ऐसी हरकत कर दी है कि उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी से माफी मांगनी पड़ी. 

 

Rishabh Pant

IND vs BAN T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. लेकिन मौका देखते पंत शरारत करने से पीछे नहीं हटते, फिर चाहे बात मैदान की हो या फिर सोशल मीडिया की. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की बड़ी जीत के बाद युवा खिलाड़ी ने एक ऐसी हरकत कर दी है कि उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी से सरेआम माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो देखते-ही-देखते वायरल हो गया है. 

कूद-कूदकर नाच रहे रोहित शर्मा

ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. भारत की जीत के बाद पंत अक्सर कुछ फोटोज या फिर वीडियो शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने कुछ खास किया है. स्टार बल्लेबाज ने अपने फोन से एक मीम का स्क्रीन रिकॉर्ड किया जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी ठुमके लगाते दिख रहे हैं. पहले धोनी-कोहली नीली जर्सी में डांस कर रहे होते हैं. इसके बाद हिटमैन कूदकर डांस करते हुए आते हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत ने मांगी माफी

ऋषभ पंत ने इस फनी वीडियो को टीम इंडिया की जीत से जोड़ा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुड विन, सॉरी सारे भैया लोगों को. मुझे यह शानदार वीडियो पोस्ट करना था. मेरी पहली स्क्रीन रिकॉर्डिंग बनाने वालों को धन्यवाद.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर आधी रात ही वायरल हो गया. फैंस फनी वीडियो का खूब लुत्फ उठाते दिखे.

शानदार फॉर्म में ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच से ही ऋषभ पंत कमाल की बल्लेबाजीकरते दिख रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 24 गेंद में 36 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे. बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 50 रन से मुकाबला जीता. अब टीम इंडिया को अगला मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. 

Trending news