Advertisement
trendingPhotos2304137
photoDetails1hindi

दुनियाभर में ये परीक्षा हैं सबसे कठिन

भारत में सिविल सर्विसेज की परीक्षा को बेहद मुश्किल माना जाता है. ऐसे ही दुनिया भर में भी कई परीक्षाओं को बेहद कठिन माना जाता है.  

Gaokao (चीन)

1/7
Gaokao (चीन)

इस परीक्षा का आयोजन चीन में किया जाता है. इसे चीनी राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्रवेश परीक्षा भी कहते हैं. यह छात्रों के कॉलेज और करियर के लिए है. इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है.

JEE Advanced (Joint Entrance Examination, भारत)

2/7
JEE Advanced (Joint Entrance Examination, भारत)

इस परीक्षा का आयोजन भारत में किया जाता है. यह भी बेहद कठिन परीक्षा है. इसका आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए किया जाता है.

 

UPSC Civil Services Examination (भारत)

3/7
UPSC Civil Services Examination (भारत)

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य उच्च सरकारी सेवाओं के लिए होने वाली यह परीक्षा काफी कठिन है. इसमें कड़ी मेहनत के बाद चुनिंदा अभ्यर्थी ही सफल हो पाते हैं.

All Souls Prize Fellowship Exam (UK)

4/7
All Souls Prize Fellowship Exam (UK)

यह एक फेलोशिप परीक्षा होती है, जो कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में होती है. यह बेहद कठिन मानी जाती है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों की सोचने की क्षमता को भी परखा जाता है.

 

CFA (Chartered Financial Analyst) Exam

5/7
CFA (Chartered Financial Analyst) Exam

यह परीक्षा कठिन होने के साथ साथ कुल 3 स्तर पर आयोजित होती है. यह परीक्षा वित्त और निवेश प्रबंधन के क्षेत्र में एक उच्च मानक के होती है.

 

GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering, भारत)

6/7
GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering, भारत)

यह परीक्षा भारत में इंजीनियरिंग के विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है, इसे आसान समझना बहुत बड़ी भूल होता है.

Bar Exam (United States of america)

7/7
Bar Exam (United States of america)

यह परीक्षा भी बेहद कठिन है. कानूनी पेशे के लिए यह परीक्षा आयोजित होती है, जिसे पास करना आवश्यक होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़