ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धीरे-धीरे अपनी करियर की ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं, वो अब एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज के रिकॉर्ड्स को एक एक कर तोड़ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जलवा देखने को मिला उन्होंने मुश्किल हालात में बेहद शानदार पारी खेली, हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) ये मुकाबला हार गई, लेकिन पंत ने 3 भारतीय दिग्गजों के रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ डाला.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में 71 गेंदों में 119.71 की स्ट्राइक रेट 85 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े. पंत उस वक्त बैटिंग करने आए जब 12.4 ओवर में टीम इंडिया (Team India) के 64 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे. पंत वनडे में अपने पहले शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे तभी तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने उन्हें ऐडन मार्करम (Aiden Markram) के हाथों कैच आउट करा दिया.
यह भी पढ़ें- इन 2 प्लेयर्स की वापसी से बदल जाएगी टीम इंडिया की किस्मत! दूर होगी मिडिल ऑर्डर की दिक्कत
प्रोटियाज (Proteas) टीम के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भले ही अपनी सेंचुरी पूरी न कर पाए हों, लेकिन वो भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस शानदार पारी की बदौलत राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 77 रन की पारी खेली थी. पंत ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, माही ने 2013 में प्रोटियाज टीम के खिलाफ 65 रन बनाए थे. इसके अलावा सबा करीम (Saba Karim) ने भी 1997 में इस धरती पर 55 रन की पारी खेली थी.
ऋषभ पंत- 71 गेंदों में 85 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
राहुल द्रविड़ 102 गेंदों में 77 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2001)
एमएस धोनी 71 गेंदों में 65 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)
राहुल द्रविड़ 72 गेंदों में 62 रन बनाम इंग्लैंड (2003)
सबा करीम 48 गेंदों में 55 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (1197)