Video: Rishabh Pant ने एंडरसन की गेंद पर ठोका रिवर्स स्वीप शॉट, 901 विकेट लेने वाले बॉलर की उड़ाई धज्जियां
Advertisement
trendingNow1860373

Video: Rishabh Pant ने एंडरसन की गेंद पर ठोका रिवर्स स्वीप शॉट, 901 विकेट लेने वाले बॉलर की उड़ाई धज्जियां

Rishabh Pant Reverse Sweep Video: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा बेहतरीन रिवर्स स्वीप शॉट खेला, जिससे हर कोई रोमांचित हो उठा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन को भी नहीं बख्शा.

Rishabh Pant (BCCI)

अहमदाबाद: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया. चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक (Century) ठोक दिया. ऋषभ पंत ने 118 गेंद में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन जड़ दिए.

  1. ऋषभ पंत ने एंडरसन की गेंद पर ठोका रिवर्स स्वीप शॉट
  2. पंत के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  3. पंत ने 118 गेंद में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन ठोक दिए

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऐसा बेहतरीन रिवर्स स्वीप शॉट खेला, जिससे हर कोई रोमांचित हो उठा. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन को भी नहीं बख्शा. एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 901 विकेट ले चुके हैं.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 83वें ओवर की पहली गेंद पर जेम्स एंडरसन को रिवर्स स्वीप शॉट लगाया, गेंद स्लिप के ऊपर से सीमारेखा के बाहर चली गई. यह शॉट सभी के लिए हैरानी भरा रहा, क्योंकि एंडरसन के खिलाफ इस तरह के शॉट खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन ऋषभ पंत ने भी दिखा दिया कि वो किसी भी गेंदबाज को कैसा भी शॉट लगाने का दम रखते हैं.

ऋषभ पंत के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बैटिंग के लिए आए तो उस समय भारत का स्कोर 80 रन पर 4 विकेट था, लेकिन पंत ने अपनी तूफानी बैटिंग से भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए मजबूत बढ़त दिला दी. ऋषभ पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बनाए. ऋषभ पंत ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 502 रन बनाए हैं.

Trending news