Rishabh Pant का 'हैरतअंगेज' स्टंट देख दंग रह गए फैंस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये Video
Advertisement
trendingNow1908495

Rishabh Pant का 'हैरतअंगेज' स्टंट देख दंग रह गए फैंस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये Video

ऋषभ पंत मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी एनर्जेटिक रहते हैं. ऋषभ पंत ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Rishabh Pant

मुंबई: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर अपने फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. ऋषभ पंत मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी एनर्जेटिक रहते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

  1. अगले महीने इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया 
  2. ऋषभ पंत का हैरतअंगेज स्टंट

ऋषभ पंत का हैरतअंगेज स्टंट

ऋषभ पंत इस वीडियो में हैरतअंगेज स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जिम में वर्कआउट के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दोनों पैरों को उठाया और हाथ के बल खड़े होकर चलते लगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ये स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ब्रिटेन जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बड़े दौरे से पहले जमकर तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे ऋषभ पंत

बता दें कि ऋषभ पंत को इस IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था, क्योंकि चोट के कारण नियमित कप्तान श्रेयर अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि, कोरोना वायरस के लगातार केस मिलने के कारण आईपीएल 2021 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

अगले महीने इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया 

टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड रवाना होना है. भारत को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का अब अहम हिस्सा बन चुके हैं.

VIDEO

Trending news