India vs England Test: इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से बड़ी चूक हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
India vs England Test: टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही टीम की टेंशन खत्म ही नहीं हो रही हैं. अभी तक तीन बड़े खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने टीम की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं.
इस खिलाड़ी से हुई बड़ी चूक
रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फैंस के बीच जाकर फोटो क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं. ब्रॉडकास्टर ने बताया कि भारतीय खिलाड़ी दर्शकों के बीच नहीं जाएंगे, लेकिन पंत (Rishabh Pant) फैंस के बीच पहुंचे और सेल्फी ली.
यहां देखें ये वायरल वीडियो
कप्तानी का दावेदार है ये खिलाड़ी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनने के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगर आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह में से एक खिलाड़ी को टीम की कमान दी जा सकती है. इस रेस में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है.
पहले भी सीरीज हो चुकी है रद्द
ये इकलौता टेस्ट मैच पिछले साल खेला जाना था. पिछले साल अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर आई थी, लेकिन इस दौरे के आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसकी वजह से ये दौरा आगे नहीं बड़ सका था. इस बार तो सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया दिक्कतों में आ गई है.