IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, दूसरे मैच से लिए टीम से जुडे़गा ये खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow11487939

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, दूसरे मैच से लिए टीम से जुडे़गा ये खिलाड़ी

Indian Cricket Team: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने वाला है. 

Photo (Twitter)

IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के बीच ही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी जल्द ही बांग्लादेश पहुंचने वाला है. ये खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बना था. 

दूसरे टेस्ट से लिए टीम से जुडे़गा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा. रोहित (Rohit Sharma Injury Update) इस टेस्ट में टीम से जुड़ सकते हैं. इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि रोहित ने दूसरे टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध करा दिया है और वह 16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे.  

वनडे सीरीज के दौरान लगी थी चोट 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. इस चोट के चलते वह आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए थे. पहले टेस्ट मैच में  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभाल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केएल राहुल (KL Rahul) ने ही आखिरी वनडे में कप्तानी की थी. अगर रोहित दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो वह बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे. 

इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिली जगह 

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को चोटिल रोहित शर्मा की जगह चटगांव टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला. अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इससे पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news