बीसीसीआई ने कड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया है उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. रोहित के कप्तान बनते ही कोहली को बहुत से फायदे होने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला सही है या गलत. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही कोहली को कई फायदे होने वाले है. आइए जानते हैं, उन फायदों के बारे में.
विराट कोहली से वनडे और टी20 कप्तानी चले जाने से उनके ऊपर से दबाव हटेगा. जिससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलेगा. बीते 2 सालों में कोहली के बल्ले में वो आग नहीं दिखी जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं. पहले बल्लेबाजी के साथ कोहली पर कप्तानी का भी दबाव होता था. पिछले दो सालों से कोहली कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. अब वह आराम से बल्लेबाजी कर सकेंगे.
कप्तानी जाने के बाद विराट कोहली को ज्यादा समय मिलेगा और उनकी बल्लेबाजी निखरकर आएगी. कोहली जैसे खिलाड़ी से हर मैच, हर सीरीज में फैंस शतक की उम्मीद करते हैं. अब कोहली टेस्ट मैचों में कप्तानी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. विराट के पास अब क्रीज पर वक्त बीताने का पूरा समय है. हो सकता है कि कप्तानी जाने की वजह से बल्लेबाज कोहली की फॉर्म बढ़िया हो जाए.
कोरोना काल में सभी खिलाड़ी बायो बबल से परेशान थे. अब जब विराट कोहली के पास दो फॉर्मेट की कप्तानी नहीं है तो उन्हें परिवार के लिए ज्यादा समय मिलेगा. उन्हें प्रैक्टिस का ज्यादा समय मिल जाएगा. कोहली टीम में मेंटॉर की भूमिका भी निभा सकते हैं. ऐसे में ये इस खिलाड़ी के लिए ये फायदेमंद काम ही हुआ है.
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.