IND vs AFG 2nd T20I: रोहित शर्मा ने T20I में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow12059938

IND vs AFG 2nd T20I: रोहित शर्मा ने T20I में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान में उतरे, उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. आज तक दुनिया का कोई भी क्रिकेटर यह कमाल नहीं कर पाया है.

IND vs AFG 2nd T20I: रोहित शर्मा ने T20I में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

IND vs AFG, 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मैच मै रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. रोहित शर्मा ने इस मैच में खेलने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया. वह दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 150 टी20 इंटरनेशनल  मैच खेले हैं. बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जगह प्लेइंग-11 में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया.

रोहित शर्मा बने पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान में उतरते ही वह दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 150 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं. यह उनका 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. आज तक कोई भी क्रिकेटर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटर

रोहित शर्मा - 150 मैच 
पॉल स्टर्लिंग - 134 मैच
जॉर्ज हेनरी डॉकरेल - 128 मैच 
शोएब मलिक - 124 मैच 
मार्टिन गप्टिल - 122 मैच

ऐसे हैं टी20 इंटरनेशनल मैचों में आंकड़े  

रोहित शर्मा ने अभी तक 141 टी20 पारियों में 3853 रन बनाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम चार शतक और 29 अर्धशतक भी हैं. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. भारत के ही सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम भी टी20I में इतने ही शतक हैं.   

भारत की प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.    

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान. 

Trending news