Indian Players: पूरी दुनिया में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं. जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भी खेले थे और इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलते हुए नजर आएंगे. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं.
Trending Photos
Indian Team For T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होना है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेलने वाले तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी खेलते हुए नजर आएंगे. खास बात ये है कि इनमें 2 स्टार भारतीय शामिल हैं.
ये 3 खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) खेलते हुए नजर आएंगे. ये तीनों ही खिलाड़ी साल 2007 में भी अपनी-अपनी टीम का हिस्सा थे. इस बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन प्लेयर्स का जलवा देखने को मिल सकता है. ये स्टार खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के कप्तान हैं. उन्होंने भारत की तरफ से हर टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले 33 मैचों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए फिनिशर की अहम भूमिका निभाई है.
बांग्लादेश के हैं कप्तान
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में भाग लिया है. शाकिब अल हसन इस बार बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 26.84 की औसत से 698 रन हैं और 41 विकेट भी हासिल किए हैं. वह कालिताना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर