'हिटमैन' ने 48 घंटे में फिर हासिल की टी20 की बादशाहत, नाम किया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11279932

'हिटमैन' ने 48 घंटे में फिर हासिल की टी20 की बादशाहत, नाम किया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs WI: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 64 रन जड़ते ही एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा ने महज 48 घंटे के अंदर एक बार फिर टी20 की बादशाहत हासिल कर ली है. 

Rohit Sharma

IND vs WI: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 64 रन जड़ते ही एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा ने महज 48 घंटे के अंदर एक बार फिर टी20 की बादशाहत हासिल कर ली है. 

'हिटमैन' ने 48 घंटे में फिर हासिल की टी20 की बादशाहत

दरअसल, रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3443 रनों के साथ एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. 

रोहित शर्मा ने नाम किया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

48 घंटे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया था. मार्टिन गप्टिल ने 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 3399 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल चुके हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. रोहित शर्मा- 129 मैचों में 3443 रन
2. मार्टिन गप्टिल- 116 मैचों में 3399 रन
3. विराट कोहली- 99 मैचों में 3308 रन

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news