विराट कोहली को लेकर रोहित ने दिया ऐसा बयान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटी महफिल
Advertisement
trendingNow11114048

विराट कोहली को लेकर रोहित ने दिया ऐसा बयान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूटी महफिल

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित ने सीरीज से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ की है, और कई अहम बातें बताई.

Photo (BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया मोहाली टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे. दूसरी तरफ विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विराट की जमकर तारीफ की. रोहित ने कोहली के विराट करियर के कुछ खास पल के बारे में भी बताया. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के 100वें टेस्ट पर उनको बधाई दी, और विराट से जुड़ी कई बातें भी बताई.

  1. सीरीज से पहले रोहित ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
  2. रोहित ने बताई विराट की खास पारी
  3. 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का पहला मैच

विराट का ये शतक रोहित के लिए खास

रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के प्रदर्शन को काफी शानदार बताया और कहा की टीम इंडिया के लिए उनका योगदान सराहनीय है. रोहित ने विराट की सबसे खास पारी के बारे में बताते हुए कहा,' अगर मैं विराट कोहली के बतौर बल्लेबाज सबसे खास लम्हे की बात करूं तो साल 2013 में उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोका था, वो मेरे लिए बेहद खास पारी थी. साउथ अफ्रीका की पिच पर उछाल और तेजी दोनों थी. साउथ अफ्रीका के पास डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्कल, फिलेंडर, कैलिस जैसे गेंदबाज थे. उनके सामने विराट कोहली ने शतक लगाया. मेरे लिए विराट कोहली का साल 2013 का शतक सबसे खास है.'

जोहान्सबर्ग में आई थी यादगार पारी

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के जिस शतक की बात की है वो विराट ने जोहान्सबर्ग में लगाया था. उस टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 119 रन ठोके थे और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे. साल 2013 का ये दौरा विराट कोहली और रोहित का पहला साउथ अफ्रीका दौरा था.

रोहित की सबसे यादगार सीरीज

रोहित से जब विराट की कप्तानी में सबसे यादगार टेस्ट सीरीज के बारे में पूछा गया तो रोहित ने कहा, 'अगर टीम के लिहाज से बात करूं तो कोहली की कप्तानी में 2018 में जो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी वो बेहद खास थी, मेरी नजर में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का वो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था.' भारत ने 2018 दौरे पर विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. इस सीरीज में भी पर्थ के मैदान पर विराट ने सेंचुरी लगाई थी.

विराट ने बनाया टेस्ट में बेस्ट

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है. रोहित ने टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कहा,' भारतीय टीम अच्छी स्थिति में हैं और पिछले 5 सालों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसका काफी श्रेय विराट को जाता है.'

Trending news