ICC टी20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में जीत चाहिए. टीम इंडिया के लिए तीन खिलाड़ी बड़ा कमाल कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के लिए टी20 वर्ल्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 8 विकट की करारी हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखनी है तो ये मैच उसे हर हाल में जीतना होगा. टीम के पास तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के बारे में.
1. रविचंद्रन अश्विन
वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली का ये फैसला गलत साबित हुआ. वरुण ने दोनों ही मैचों में जमकर रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. आज अफगानिस्तान के खिलाफ वरुण की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन काफी अनुभव रखते हैं उनकी कैरम बॉल को खेलना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता है. अश्विन पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हैं और वो काफी किफायती गेंदबाजी भी करते हैं. भारत की जीत में वे एक अहम रोल अदा कर सकते हैं.
2. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डेथ ओवरों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनसे बढ़िया यार्कर पूरे क्रिकेट जगत में शायद ही कोई फेंकता होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो भारत की तरफ से कोई विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह टीम इंडिया के लिए जीत का दरवाजा खोल सकते हैं. भारतीय फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
3. रोहित शर्मा
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में होती है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं. रोहित शॉट गेंद पर छक्का मारने के लिए मशहूर हैं. भारत के लिए वो सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रोहित शुरुआती ओवरों में बहुत ही तेजी के साथ रन बनाते हैं. जब तक रोहित क्रीज पर मौजूद रहते हैं भारत के जीतने के चांस बने रहते हैं.