IND vs ENG: Rohit Sharma ने शतक लगाकर तोड़ा Gautam Gambhir का रिकॉर्ड, लेकिन सचिन से अब भी पीछे
Advertisement
trendingNow1979557

IND vs ENG: Rohit Sharma ने शतक लगाकर तोड़ा Gautam Gambhir का रिकॉर्ड, लेकिन सचिन से अब भी पीछे

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. अब वो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से आगे निकल गए हैं.

रोहित शर्मा (फोटो-ICC)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाकर मेजबान टीम के पसीने छुड़ा दिए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर की 8वीं सेंचुरी पूरी की. अब उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.

  1. रोहित ने सिक्स लगाकर पूरी की सेंचुरी
  2. गौतम गंभीर से आगे निकले रोहित शर्मा
  3. 'हिटमैन' ने ऋषभ पंत को भी पछाड़ दिया

रोहित ने सिक्स लगाकर पूरी की सेंचुरी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 205 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 सिक्स लगाया. सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को पीछे छोड़ दिया.

 

गंभीर से आगे निकले रोहित

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ज्यादा बार सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी करने के मामले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से आगे निकल गए हैं. 'हिटमैन' ने 3 बार ये करिश्मा किया, वहीं गंभीर महज 2 दफा ऐसा कर पाए हैं. 6 बार सिक्स लगाकर शतक पूरा करते हुए सचिन तेंदुलकर अभी भी टॉप पर हैं. 

 

 

ऋषभ पंत को भी पछाड़ा

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी टेस्ट क्रिकेट में 2 बार छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. बेहद मुमकिन है कि यंग क्रिकेटर पंत भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी आगे निकल सकते हैं.

 

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार छक्का लगाकर शतक पूरा करने वाली भारतीय क्रिकेटर्स

सचिन तेंदुलकर- 6 बार
रोहित शर्मा- 3 बार
गौतम गंभीर- 2 बार
ऋषभ पंत- 2 बार

Trending news