World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच में जीत हासिल करने वाली होगी. इस बीच ईडन ईडन गार्डन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
Trending Photos
South Africa vs New Zealand Semi Final: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच में जीत हासिल करने वाली होगी. इस बीच ईडन ईडन गार्डन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोलकाता में होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश के चलते यह मैच धुलता है तो भारत से भिड़ने वाली टीम कौन सी होगी? आइए आपको बताते हैं.
ईडन गार्डन्स से आई ये खबर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच ईडन गार्डन में होने वाला है और इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मुकाबले से पहले मैदान पूरी तरह से कवर्स से ढका हुआ है. मौसम की रिपोर्ट देखें तो टॉस में देरी हो सकती है. हालांकि, शाम के समय ज्यादा तेज बारिश की आशंका है. ऐसे में अगर 16 नवंबर को यह मैच नहीं हो पाता है तो रिजर्व दे रखा गया है. यानी कि मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा.
बारिश से धुला मैच तो ऐसे निकलेगा नतीजा
बता दें कि 16 नवंबर को मैच न होने की स्थित में यह मुकाबला 17 नवंबर को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा, लेकिन इस दिन भी बारिश होने के पूरे-पूरे आसार हैं. ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलता मैच धुलता है तो नतीजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से होगा. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पॉइंट्स टेबल में 14-14 अंक हैं, लेकिन रन रेट के हिसाब से साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर है. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी बेहतर था. इसलिए अफ्रीकी टीम भारत से फाइनल में भिड़ेगी, अगर बारिश के चलते मैच धुल जाता है.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क.
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जॉनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स.