VIDEO: 'हमारे लिए आप...', अफगान टीम से मिले सचिन, राशिद खान ने इस खास अंदाज में किया शुक्रिया
Advertisement
trendingNow11948275

VIDEO: 'हमारे लिए आप...', अफगान टीम से मिले सचिन, राशिद खान ने इस खास अंदाज में किया शुक्रिया

World Cup 2023, AUS vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. 

VIDEO: 'हमारे लिए आप...', अफगान टीम से मिले सचिन, राशिद खान ने इस खास अंदाज में किया शुक्रिया

Sachin meets Afghanistan team: वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की. उनका वानखेड़े में टीम के साथ फोटो सेशन भी हुआ. इस स्पेशल मौके पर अफगानिस्तान के घातक स्पिन गेंदबाज ने सचिन का धन्यवाद किया है. 

अफगान खिलाड़ियों से मिले सचिन 

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर रही है. टीम के 4 मैच जीतकर 8 अंक हैं और सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से एक दिन पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. वानखेड़े स्टेडियम में टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान सचिन अफगानिस्तान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे. इस पर टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने उनका धन्यवाद किया है. 

राशिद खान ने इस अंदाज में कहा शुक्रिया

ICC की तरफ से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि राशिद खान सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह हर किसी के लिए एक खास पल है. यहां वानखेड़े में उनसे मिलना मुझे लगता है कि यह एक अलग एहसास है और निश्चित रूप से उनसे मिलकर टीम को काफी पॉजिटिव एनर्जी मिली होगी. कई खिलाड़ियों के लिए उनसे मिलना एक तरह का सपना होता है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

मैं बस इतना कहना चाहता हूं...  

राशिद खान ने सचिन को धन्यवाद करते हुए कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यहां आने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग आपको देखकर क्रिकेट शुरू करते हैं. आप अफगानिस्तान में सभी के लिए एक आदर्श हैं तो पूरे अफगानिस्तान की ओर से यहां आने के लिए और हमारे साथ यह बहुत महत्वपूर्ण समय बिताने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.' बता दें कि अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेहद ही अहम है. अगर इस मैच में टीम जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम और आगे बढ़ जाएगी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीम के खिलाफ मैच जीतना इतना आसान नहीं रहने वाला है.

Trending news