Sania Mirza: शोएब मलिक से तलाक, अब सानिया मिर्जा को सच्चे प्यार की तलाश? कहा- मुझे कोई ढूंढना है
Advertisement
trendingNow12276460

Sania Mirza: शोएब मलिक से तलाक, अब सानिया मिर्जा को सच्चे प्यार की तलाश? कहा- मुझे कोई ढूंढना है

Sania Mirza: फेमस एथलीट सानिया मिर्जा साल की शुरुआत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बनी हुई थी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ उनका 14 साल पुराना रिश्ता टूट गया था. जिसके बाद सानिया को लेकर फैंस भी निराशा जताते दिखे थे. लेकिन अब 5 महीने बाद सानिया भी मूव ऑन कर चुकी हैं. 

Sania Mirza

Sania Mirza: फेमस एथलीट सानिया मिर्जा साल की शुरुआत में चर्चा का बड़ा मुद्दा बनी हुई थी. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ उनका 14 साल पुराना रिश्ता टूट गया था. जिसके बाद सानिया को लेकर फैंस भी निराशा जताते दिखे थे. लेकिन अब 5 महीने बाद सानिया भी मूव ऑन कर चुकी हैं. 

जनवरी में हुआ था तलाक

सानिया और शोएब के बीच तलाक की अफवाहें पिछले साल से ही तेज थीं. लेकिन जनवरी में इस बात की पुष्टि शोएब मलिक की पोस्ट से हुई. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह कर लिया था. निकाह के दो दिन बाद शोएब मलिक ने इंस्टा पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया. सानिया और शोएब के बीच 14 साल का रिलेशन खत्म हो गया. दोनों ने 2010 में निकाह किया था और सानिया शोएब की दूसरी पत्नी थी. लेकिन उन्होंने निकाह की हैट्रिक लगाकर सभी को हैरान कर दिया. लेकिन अब सानिया मिर्जा भी मूव ऑन कर चुकी हैं. उन्हें भी अब किसी की तलाश है. 

सानिया को प्रेमी की तलाश

कपिल शर्मा शो में अक्सर मस्ती देखने को मिलती है. शनिवार को जारी नए एपिसोड से जुड़े प्रोमो में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव समेत कपिल शर्मा के साथ मेहमान मैरी कॉम, साइना नेहवाल और सानिया शामिल थीं. इस बीच कपिल ने सानिया को याद दिलाया कि शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि अगर कभी उनपर (सानिया मिर्जा) कोई फिल्म बनती है तो वह प्रेमी की भूमिका निभाएंगे. इसके बाद सानिया ने कपिल से कहा, "अभी मुझे पहले प्रेमी की तलाश करनी है.'

2018 में बेटे का हुआ था जन्म

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बेटे का जन्म 2018 में हुआ था. जिसके बाद दोनों ही इंस्टाग्राम पर फैमिली पिक्स शेयर करते दिखते थे. लेकिन पिछले साल से दोनों के रिश्तों में खटास देखने को मिल रही थी. यहां तक इंस्टा से कुछ पोस्ट भी डिलीट होने लगी थी. इन अटकलों का अंत जनवरी में तलाक से हुआ. 

Trending news