'गंभीर के पास शब्द और तमीज नहीं..' संजय मांजरेकर ने BCCI को दी ऐसी नसीहत, मच गई खलबली
Advertisement
trendingNow12510255

'गंभीर के पास शब्द और तमीज नहीं..' संजय मांजरेकर ने BCCI को दी ऐसी नसीहत, मच गई खलबली

Sanjay Manjrekar vs Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड से 3-0 से हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर रेडार पर हैं. 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगी. इससे पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस चर्चा में है जहां उन्होंने कुछ कड़े जवाब रखे. जिन्हें निशाना बनाते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गंभीर पर बवाली पोस्ट कर खलबली मचा दी है. 

 

Gautam Gambhir and Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar vs Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड से 3-0 से हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर रेडार पर हैं. 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगी. इस सीरीज से इस बात का फैसला हो  इससे पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस चर्चा में है जहां उन्होंने कुछ कड़े जवाब रखे. जिन्हें निशाना बनाते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गंभीर पर बवाली पोस्ट कर खलबली मचा दी है. मांजरेकर ने गंभीर को लेकर बीसीसीआई को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने साफ कहा कि गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजने का कोई मतलब नहीं. 

क्या बोले संजय मांजरेकर? 

संजय मांजरेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सोशल मीडिया प्लेयटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'मैंने अभी बस गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. मुझे लगता है कि बीसीसीआई को उन्हें इस तरह के कामों से दूर रखना चाहिए. सवालों के जवाब देने के लिए उनका व्यवहार और शब्दों का चयन इसके लिए ठीक नहीं है. रोहित शर्मा और अजीत अगरकर मीडिया का जवाब देने के लिए सही लोग हैं.'

गंभीर ने केएल राहुल को किया डिफेंड

गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड से हार को लेकर रोहित शर्मा का बचाव किया. उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर रिकी पोटिंग को भी खरा जवाब दिया. गंभीर ने साफ कहा कि उनका भारतीय क्रिकेट से क्या ताल्लुक है. साथ ही केएल राहुल को भी गंभीर ने डिफेंड किया है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है. 

कैसे फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो चुकी है. ऐसे में इस सीरीज को भारतीय टीम 4-0 से जीतने में कामयाब होती है तो फाइनल का रास्ता साफ होगा. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

Trending news