टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) के विकेटकीपर मिनोद भानुका (Minod Bhanuka) की चालाकी ने उनकी बैटिंग पर ब्रेक लगा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने डेब्यू किया और अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 46 गेंदों में 46 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौका और 1 सिक्स लगाया. उनके पास अपने डेब्यू वनडे मैच में हाफ सेंचुरी लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो बदकिस्मती के शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें- सैम बिलिंग्स ने की हरमनप्रीत कौर की तारीफ, भारतीय फैंस बोले 'हमारी लड़की पर लाइन मत मारो'
श्रीलंका (Sri Lanka) के विकेटकीपर मिनोद भानुका (Minod Bhanuka) टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के खेल को करीब से जज कर रहे थे. उन्होंने गेंदबाज प्रवीण जयाविक्रमा (Praveen Jayawickrama) को ऐसी सलाह दी कि सैमसन बुरी तरह फंस गए.
विकेटकीपर मिनोद भानुका (Minod Bhanuka) ने सिंहली भाषा (Sinhala Language) में गेंदबाज प्रवीण जयाविक्रमा (Praveen Jayawickrama) को कहा कि उन्हें अपनी बॉलिंग पोजीशन चेंज करनी चाहिए. प्रवीण ने ऐसा ही किया. अगली ही गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) अपना कैच अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) को थमा बैठे.
श्रीलंका (Sri Lanka) के विकेटकीपर मिनोद भानुका (Minod Bhanuka) के इस कदम से टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई. 'कैप्टन कूल' अक्सर विकेट के पीछे से अपने गेंदबाजों को हिंदी भाषा में सलाह देते थे, जिसका फायदा बॉलर्स को मिलता था.