Team India: रोहित-सूर्या का साथी दूसरे देश की टीम में हुआ शामिल, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी!
Advertisement
trendingNow11810867

Team India: रोहित-सूर्या का साथी दूसरे देश की टीम में हुआ शामिल, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी!

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के एक पुराने साथी ने विदेशी टीम का हाथ थाम लिया है. ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाना है.

Team India: रोहित-सूर्या का साथी दूसरे देश की टीम में हुआ शामिल, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी!

ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. बता दें 5 अक्टूबर से भारत में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के एक पुराने साथी ने विदेशी टीम का हाथ थाम लिया है.

दूसरे देश की टीम में शामिल हुआ रोहित-सूर्या का साथी

न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले एक बड़ा फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने रणजी चैंपियन मुंबई के पूर्व परफॉर्मेंस एनालिस्ट सौरभ वॉकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. सौरभ न्यूजीलैंड टीम को स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल भारतीय पिचों के हिसाब से तैयार करेंगे. परफॉर्मेंस एनालिस्ट सौरभ वॉकर मुंबई सीनियर टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं.

सौरभ वॉकर ने बताया अपना प्लान

सौरभ वॉकर ने वर्ल्ड कप के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. सौरभ ने इंग्लैंड से मिड-डे से बातचीत में कहा, 'मैंने सभी टीमों, खासकर भारत के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड का टीम मैनेजमेंट मुझसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में इनपुट की उम्मीद कर रहा है. मैंने मुंबई सीनियर टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और अन्य खिलाड़ियों के साथ काम किया था. मैं सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भी खुद को तैयार करूंगा और न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड की सहायता करूंगा.'

सौरभ वॉकर ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय पिच महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, इसलिए मैं उस पहलू पर ध्यान केंद्रित करूंगा. रणनीति बनाते समय विकेट की भूमिका अहम रहेगी. मेरे लिए न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा बनना एक बड़ा अवसर है.'

सौरभ वॉकर ने इन टीमों के साथ किया काम

सौरभ वॉकर इस समय द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के साथ काम कर रहे हैं. 38 साल के सौरभ ने 8 साल तक मुंबई रणजी टीम के साथ काम किया है. मुंबई के अलावा, वॉकर राजस्थान रॉयल्स और अफगानिस्तान की टीम के साथ भी काम किया है. बता दें कि वॉकर ने 2006 में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और चेन्नई में स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स में एक साल का कोर्स किया था.

Trending news