बांग्लादेश (Bangladesh) के क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) साल 2020 में दूसरी बार माता-पिता बने थे. इस कपल की पहली संतान का जन्म 2015 में हुआ था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) तीसरी बार पिता बनने जा रहा है. उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) इस साल फिर बच्चे को जन्म देंगी. शाकिब अपने परिवार के साथ मार्च 2020 से अमेरिका (USA) में रह रहे हैं, तब वहां कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का खौफ शुरू हुआ था.
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बेहद भावुक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो आंखे बंद कर अपनी पत्नी के बेबी बंप (Baby Bump) को किस कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'नया साल, नई शुरूआत, नई चीज. सभी को सालगिरह मुबारक हो.'
33 के ये क्रिकेटर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्होंने 15 महीने से ज्यादा वक्त से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. 24 अप्रैल 2020 को इस कपल के दूसरी संतान का जन्म हुआ था जिसका नाम इरम हसन (Errum Hasan) रखा था. साकिब की पहली संतान अलाइना उबरे हसन (Alayna Aubrey Hasan) का जन्म 8 नवंबर 2015 को हुआ था.
यह भी पढ़ें- Virat-Anushka ने Natasa Stankovic और Hardik Pandya के साथ कुछ इस तरह मनाया नए साल का जश्न
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने साल 2012 में बांग्लादेशी-अमेरिकी नागरिक उम्मे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) से निकाह कर लिया था. इन दोनों की पहली मुलाकात इग्लैंड में हुई थी जब साकिब काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने गए थे.