भारतीय वनडे टीम में एक ऐसे धाकड़ ओपनर की वापसी हुई है जिसने भारत को बेशुमार कामयाबियां दिलाई हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला खामोश रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जब बीसीसीआई (BCCI) ने 31 दिसंबर की शाम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया तब एक सीनियर क्रिकेटर के लिए राहत की खबर आई, उन्हें अपना डूबता हुआ करियर बचाने का एक और मौका मिल गया.
धाकड़ ओपनर्स की लिस्ट में शुमार रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उनके बेहद खराब फॉर्म की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से नजरअंदाज किया जा रहा था, लेकिन अब भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 145 वनडे मुकाबलों में 45.55 की औसत और 93.79 की स्ट्राइक रेट से 6105 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 33 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को श्रीलंका टूर (Sri Lanka) के दौरान भारतीय वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वो उस दौरान अपने छाप छोड़ने में नाकाम रहे. यही वजह रही कि उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए भी सेलेक्ट नहीं किया गया, तब ऐसा लगने लगा कि धवन का इंटरनेशनल करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल हैमस्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) से परेशान हैं यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की लॉटरी लग गई.
36 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के तजुर्बे को देखते हुए उन्हें वनडे सीरीज में मौका दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस 'गब्बर' को अब हर हाल में अपना जलवा दिखाना होगा. अगर उन्होंने आगामी सीरीज में अच्छी परफॉरमेंस नहीं दी तो उनका इंटरनेशनल करियर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
TEAM : KL Rahul (Capt), Shikhar Dhawan, Ruturaj Gaekwad, Virat Kohli, Surya Kumar Yadav, Shreyas Iyer, Venkatesh Iyer, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Y Chahal, R Ashwin, W Sundar, J Bumrah (VC), Bhuvneshwar Kumar,Deepak Chahar, Prasidh Krishna, Shardul Thakur, Mohd. Siraj
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
पहला वनडे - बोलैंड पार्क, पार्ल - 19 जनवरी
दूसरा वनडे - बोलैंड पार्क, पार्ल - 21 जनवरी
तीसरा वनडे - न्यूलैंड्स, केपटाउन - 23 जनवरी