Rohit Sharma के कप्तान बनते ही जागी इस खिलाड़ी की उम्मीद, Virat Kohli नहीं देते थे टीम में मौका!
Advertisement
trendingNow11043604

Rohit Sharma के कप्तान बनते ही जागी इस खिलाड़ी की उम्मीद, Virat Kohli नहीं देते थे टीम में मौका!

टीम इंडिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया जा चुका है. रोहित को कमान मिलने के बाद कई खिलाड़ियों के वापसी की उम्मीद जाग गई है.

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया जा चुका है. इसी के साथ विराट कोहली सिर्फ टेस्ट कैप्टन रहेंगे. दूसरे कप्तानों की ही तरह रोहित भी अब टीम में अपने कुछ खास खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए रोहित के कप्तान बनने के बाद एक उम्मीद जरूर जगी होगी कि उनकी भी अब टीम में वापसी हो सकती है. 

  1. रोहित बने नए कप्तान
  2. अब होगी इस खिलाड़ी की वापसी?
  3. कोहली ने रखा टीम से बाहर 

रोहित कराएंगे इस खिलाड़ी की वापसी?

रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद उनके खास दोस्त और लंबे समय से उनके साथ ओपनिंग करने वाले शिखर धवन के लिए एक उम्मीद जग गई है. धवन पहले हर सीरीज में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते थे, लेकिन बाद में उन्हें अंदेखा किया जाने लगा. धवन की जगह कोहली केएल राहुल को ओपन करने का मौका देने लगे थे. हालांकि हम आपको बता दें कि राहुल मिडिल ऑर्डर में भी बेहतरीन बल्लबेाजी करते हैं और इसके अलावा वो सीमित ओवर क्रिकेट में एक विकेटकीपर के तौर पर भी फिट ही रहते हैं. ऐसे में रोहित एक बार फिर शायद धवन की टीम में वापसी करा दें. 

fallback

राहुल के साथ बनी है जोड़ी

इस वक्त रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की नहीं बल्कि केएल राहुल की जोड़ी काफी हिट हो रही. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टी20 वर्ल्ड कप और फिर न्यूजीलैंड सीरीज, सभी में ये दोनों बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित और राहुल के बीच पिच पर तालमेल भी काफी अच्छा रहता है और ये बल्लेबाज एक दूसरे के खेल को समझते भी हैं. लेकिन कुछ महीनों पहले ऐसा ही तालमेल रोहित और धवन के बीच भी हुआ करता था, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि टीम में धवन की वापसी काफी मुश्किल है.  

ये भी पढ़ें:-  Virat Kohli ने कप्तानी छोड़ने से कर दिया था मना, BCCI ने जबरन दिखाया बाहर का रास्ता

 

टी20 वर्ल्ड कप से भी थे बाहर  

शिखर धवन का बल्ला हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में जमकर बोला है, लेकिन इस घातक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. जबकि सेलेक्टर्स का कहना है कि  धवन उनकी टीम का अहम हिस्सा है तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ मौका न देना बड़े सवाल खड़ा करता है. अब रोहित कप्तान बन गए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने पुराने साथी को फिर से टीम में लाते हैं या नहीं. 

आईपीएल में भी किया था कमाल 

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने IPL 2021 में ढेरों रन बनाए हैं उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, वो बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. हर गेंदबाज को खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. किसी समय धवन टीम इंडिया के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन धीरे-धीरे वो सेलेक्टर्स को खटकने लगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. लेकिन धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी को एकबार फिर से सेलेक्टर्स ने ठेंगा दिखाया.

Trending news