IND vs ZIM : 6,6 और उखाड़ दिए स्टंप्स... 5 गेंदों में सिकंदर रजा ने ले लिया बदला, देखते रह गए यशस्वी
Advertisement
trendingNow12335825

IND vs ZIM : 6,6 और उखाड़ दिए स्टंप्स... 5 गेंदों में सिकंदर रजा ने ले लिया बदला, देखते रह गए यशस्वी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का 5वां व आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल से सिर्फ 5 गेंदों में बदला ले लिया. जायसवाल के लगातार छक्के का जवाब रजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

IND vs ZIM : 6,6 और उखाड़ दिए स्टंप्स... 5 गेंदों में सिकंदर रजा ने ले लिया बदला, देखते रह गए यशस्वी

Sikandar Raza Bowled Yashasvi Jaiswal : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारत की ओर से बैटिंग करने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी उतरी. यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर आक्रामक तेवर दिखाते हुए छक्का जड़ दिया. जिम्बाब्वे के कप्तान यह ओवर कर रहे थे. रजा ने ज्यादा देरी न करते हुए इसी ओवर में यशस्वी जायसवाल से अपना हिसाब-किताब बरारबर कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

यशस्वी के छक्कों का रजा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जिम्बाब्वे के लिए बॉलिंग की शुरुआत करने आए कप्तान सिकंदर रजा. उनकी पहली दो गेंदों पर यशस्वी ने दो छक्के ठोकते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. अगली दो गेंदें डॉट रहीं. इससे पहले यशस्वी और तबाही मचाते ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने उन्हें पूरी तरह से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. रजा की इस गेंद को यशस्वी पूरी तरह से मिसजज कर गए और बीट होकर बोल्ड हो गए. उन्हें खुद भी विश्वास नहीं हुआ कि ये क्या हुआ. यशस्वी ने 5 गेंदों में 12 रन बनाए.

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक

संजू सैमसन ने इस मैच में भारत की पारी को संभालते हुए 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी यह पारी उस समय पर आई जब भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा रही थी. सैमसन ने इस पारी में 4 छक्के और 1 चौका भी लगाया. शिवम दुबे 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग के बल्ले से 24 रन निकले. रिंकू सिंह 11 रन बनाकर नाबाद रहे. इनके दम पर भारत ने 167 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस मैच में टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर रहा. यशस्वी 12 रन, गिल 13 रन और अभिषेक शर्मा 14 रन बनाकर चलते बने. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.

Trending news