Rohit Sharma: 'टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ही करें टीम इंडिया की कप्तानी' सौरव गांगुली ने बताई अपनी पसंद
Advertisement
trendingNow11987577

Rohit Sharma: 'टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ही करें टीम इंडिया की कप्तानी' सौरव गांगुली ने बताई अपनी पसंद

T20 World Cup 2024 : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते काफी वक्त से टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं. हार्दिक पांड्या और अब सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी टी20 विश्व कप में कप्तानी को लेकर अपनी पसंद बताई.

Rohit Sharma: 'टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ही करें टीम इंडिया की कप्तानी' सौरव गांगुली ने बताई अपनी पसंद

Indian Captain in T20 World Cup 2024 : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. रोहित और टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल रहा लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस का सपना तोड़ दिया. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) होना है. तब टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा, ये भी एक सवाल बन गया है. 

हार्दिक और सूर्या संभाल रहे जिम्मेदारी

 रोहित शर्मा बीते काफी वक्त से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रोहित की गैर-मौजूदगी में टी20 टीम की कमान संभाली. अब हार्दिक चोटिल हैं तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस फॉर्मेट में टीम के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर अपनी पसंद बताई है.

गांगुली ने बताई अपनी पसंद

भारतीय टीम को 2003 के वनडे विश्व कप में उप-विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी पसंद बताई है. उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'जब रोहित शर्मा आराम के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम में वापसी करेंगे, तब उनको ही भारत की कप्तानी करनी चाहिए. रोहित ने हाल में विश्व कप (वनडे) में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का कप्तान बने रहना चाहिए.'

4 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट

अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) के लिए 20 टीम मिल गई हैं. ये आईसीसी टूर्नामेंट 4 से 30 जून तक खेला जाएगा. इसकी 20 टीमों को 5-5 करके 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 के दौर में आगे बढ़ेंगी. क्वालिफाइंग टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद टॉप-2 क्वालिफाइंग टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचेंगी. बाद में इन 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल होगा. 30 जून को फिर फाइनल खेला जाएगा.

Trending news