SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं मिली जीत
Advertisement
trendingNow11409424

SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं मिली जीत

South Africa  vs Zimbabwe: साउथ अफ्रीका टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में जीत नहीं मिली है. 

Photo (Twitter)

South Africa  vs Zimbabwe T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे (SA vs ZIM) के बीच सुपर 12 का मैच होबार्ट में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा. ये मैच बारिश के चलते रद्द हो गया, जिसके चलते दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिया गया. साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार थी. 

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका की टीम भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के ग्रुप में है, ऐसे में साउथ अफ्रीका को इस मैच में जीत ना मिलना उनके लिए बड़ा झटाका है. साउथ अफ्रीका के भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाफ खेलना है. टीम दोनों में से एक भी मैच हारती है तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकती है. 

जिम्बाब्वे ने की पहली बल्लेबाजी 

बारिश के कारण मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुआ था. इसकी वजह से मैच 9-9 का कर दिया गया जिसमें पावरप्ले के तीन ओवर थे. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का हैरानी भरा फैसला लिया क्योंकि बारिश के कारण डकवर्थ लुईस से मैच का फैसला होने की संभावना थी. जिम्बाब्वे ने वेसले माधेवेरे के 18 गेंद में 35 रन की मदद से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका को बनाने थे 80 रन 

साउथ अफ्रीका  की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 9 ओवर में 80 रन बनाने थे, लेकिन बारिश के चलते साउथ अफ्रीका 3 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. साउथ अफ्रीका ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन भी बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच आगे नहीं खेला जा सका और अंपायर्स ने दोनों ही टीमों को 1-1 अंक देने का फैसला किया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news