IND vs SA ODI: हनुमान भक्त है ये साउथ अफ्रीकी प्लेयर, भारत के खिलाफ मिली कप्तानी; UP से गहरा नाता
Advertisement
trendingNow11387928

IND vs SA ODI: हनुमान भक्त है ये साउथ अफ्रीकी प्लेयर, भारत के खिलाफ मिली कप्तानी; UP से गहरा नाता

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका में जन्मा एक स्टार प्लेयर हनुमान जी का परम भक्त है. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाली है. 

Twitter

India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच 7 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. खास बात ये रही कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से एक ऐसे प्लेयर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला, जो पक्का हनुमान भक्त है. ये खिलाड़ी जादुई गेंदबाजी में माहिर है और इसका भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से गहरा ताल्लुक है. 

इस खिलाड़ी ने संभाली कमान 

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के नियमित कप्तान टेम्बा बाबुमा की तबियत ठीक नहीं थी. इसी वजह से उनकी जगह केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन वह अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए. केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए 7 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है. 

उत्तर प्रदेश है ताल्लुक 

भारतीय मूल के केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीका में रहते हैं और वहां की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. उनके पूर्वज 1874 में भारत से डरबन नौकरी की तलाश में पहुंचे थे और फिर वहीं बस गए. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे. 

हनुमान भक्त है केशव महाराज 

केशव महाराज (Keshav Maharaj) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अफ्रीका में रहकर भी हिंदू रिति-रिवाज को फॉलो करते हैं और वह हनुमान जी के बड़े भक्त हैं. वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हनुमान जी के प्रति प्रेम जाहिर करते रहते हैं. भारत के खिलाफ टी20 मैच से पहले वह  पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए गए थे. कई बार भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धोती और कुर्ता में भी नजर आए थे. 

कातिलाना गेंदबाजी में माहिर 

केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 45 टेस्ट मैचों में 154 विकेट, 26 वनडे मैचों में 28 विकेट और 21 टी20 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news