IPL Final Memes on Social Media: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो गए. उसके कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ.
Trending Photos
IPL Final Memes on Social Media: आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो गए. उसके कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ. टीम के 8 बल्लेबाज तो सिर्फ 90 रन पर गिर गए. न तो ट्रेविस हेड चले और न ही अभिषेक शर्मा. हेनरिच क्लासेन और एडेन मार्करम भी फ्लॉप हो गए.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा फेल
सनराइजर्स के पावरप्ले में ही 3 विकेट गिर गए. अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर सबसे पहले मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए. उनके बाद हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (0) को पवेलियन भेज दिया. तीसरा विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गिरा. वह 9 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद नीतीश रेड्डी (13 रन) सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा को अपना विकेट सौंप बैठे. आंद्रे रसेल (20 रन) ने 11वें ओवर में रसेल का शिकार बने.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में बना डाला धांसू रिकॉर्ड
क्लासेन का भी नहीं चला बल्ला
62 रन पर सनराइजर्स के पांच विकेट गिर गए. टीम को छठा झटका 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहबाज अहमद के रूप में लगा. वह 8 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए. 77 रन पर टीम को सातवां झटका लगा. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अब्दुल समद 4 रन ही बना सके. उन्हें रसेल ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच कराया. टीम के आखिरी प्रॉपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. वह 17 गेंद पर 16 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी, नंबर-1 पर धोनी नहीं
मजेदार मीम्स वायरल
सनराइजर्स की बल्लेबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए गए. एक मीम में काव्या मारन का फोटो लगाया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'सांस लेती हूं तो विकेट गिर जाता है.' वहीं, कोलकाता के को-ऑनर शाहरुख खान का एक मीम वायरल हो गया. नेटफ्लिक्स ने उनका मीम शेयर किया जो एक्स पर वायरल हो गया. शाहरुख की फोटो लगाकर नेटफ्लिक्स ने लिखा, ''इस हवा को कैसे रोकोगे साहेब.'' शाहरुख की तस्वीर पर लिखा था- चेन्नई की हवा में स्विंग है, साहेब.
Kavya be like - Saans leti hu or 1 wkt gir jata hai pic.twitter.com/28XUhvOgnV
— Chacha Chaudhary (@ChachaHuYaar) May 26, 2024
Is hawa ko kaise rokoge Saheb!#KKRvsSRH pic.twitter.com/UD1hHDiaSg
— Netflix India (@NetflixIndia) May 26, 2024
#SRHvsKKR Kavya Maran
77/7 over 13#KKRvsSRH #IPLFinals #IPL2024Finals#KavyaMaran #SRHvsKKR #PatCummins #Shreyasiyer #SunrisersHyderabad #KKR pic.twitter.com/ATUpjqrjdN— Pankaj jaat (Achra) (@jaatachra) May 26, 2024
Chakravarthy - 21 wickets
Harshit rana - 19 wickets
Andre Russell - 19 wickets
Sunil Narine - 17 wickets
Mitchell Starc - 17 wickets
V. Arora - 11 wickets.KKR, the most DOMINANT bowling attack in the history of IPL- 104 wickets #KKRvsSRH pic.twitter.com/ipuo7ssER1
— ح (@hmmbly) May 26, 2024
Mitchell Starc Be Like #KKRvsSRH #IPLfinale #KavyaMaran "Worst IPL Orange Cap
pic.twitter.com/0m48LWlEjW— sanjay jani1 (@sanjayjani029) May 26, 2024