श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा बड़ा बवाल, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी संन्यास लेने की धमकी
Advertisement
trendingNow1902215

श्रीलंकाई क्रिकेट में मचा बड़ा बवाल, खिलाड़ियों ने बोर्ड को दी संन्यास लेने की धमकी

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की एक सीरीज होनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और वहां के बोर्ड के बीच एक तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की एक सीरीज होनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी और वहां के बोर्ड के बीच एक तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है. बात इतनी बढ़ गई है कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बोर्ड से संन्यास लेने तक की धमकी दे दी है. 

  1. श्रीलंका क्रिकेट में मचा बड़ा बवाल 
  2. खिलाड़ियों ने दी संन्यास लेने की धमकी 
  3. नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्‍टम है वजह

नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्‍टम है वजह

दरअसल श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka cricket board) ने एक नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्‍टम है. इस सिस्टम के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाएगा. ये बात खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई है. संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएंस में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि निशान के हवाले से कहा कि हर खिलाड़ी का व्‍यक्तिगत रूप से मानना है कि उन्‍हें अंक देने की प्रक्रिया का हिस्‍सेदार बनाया जाना चाहिए. 

वहीं इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्‍य एश्‍ले डीसिल्‍वा ने कहा, 'खिलाडि़यों की मांग के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव कर दिया गया है. अब हम कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने के बाद वरिष्‍ठ खिलाडि़यों के साथ साझा करेंगे. लेकिन अभी तक किसी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं कहा है कि वो इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेगा.'

ये है श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मांग 

श्रीलंका (Sri Lanka) के क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग है उन्‍हें ये बताया जाए कि ग्रेड के आधार पर किस तरह उन्‍हें अंक दिए जाएंगे. ये बात उन्होंने इसलिए कही क्‍योंकि इससे उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ेगा. इसके चलते ही  ये खिलाड़ी अपने बोर्ड को संन्यास लेने की धमकी दे रहे हैं.

Trending news