इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी बजी है. स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes जल्द क्रिकेट में वापसी करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship का फाइनल खेलना है. इस बड़े मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस पूरे दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी बजी है.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अगले सप्ताह टी20 ब्लास्ट में डरहम की ओर से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं. स्टोक्स अभी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अभी तक स्टोक्स की वापसी की जानकारी नहीं दी है. लेकिन उनका लक्ष्य लंकाशायर के खिलाफ 14 जून को होने वाले दूसरे इलेवन टी20 मैच में लौटना है. टी 20 ब्लास्ट में डरहम को अभी चार मैच और खेलने हैं और स्टोक्स उनमें वापसी कर सकते हैं.
30 साल के स्टोक्स (Ben Stokes) का टी20 ब्लास्ट में तीन साल में यह पहला मैच होगा. वह चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की टीम से बाहर हो गए थे और इसके बाद उनके ऊंगली की सर्जरी हुई थी. ऑलराउंडर ने हाल में कहा था कि वह अपनी ऊंगली की चोट से अब अच्छी तरह से उबर रहे हैं, जिसकी कि उन्होंने सर्जरी कराई थी.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ने 2019 में इंग्लैंड को उनका पहला वर्ल्ड कप जिताया था. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 एशेज टेस्ट सीरीज में भी यादगार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इंग्लैंड के इस खतरनाक ऑलराउंडर की वापसी टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटे ही है.