Team Captain : टीम के कप्तान को ही बता दिया घमंडी, इस दिग्गज ने अपने बयान से मचाया तहलका!
Advertisement
trendingNow11753180

Team Captain : टीम के कप्तान को ही बता दिया घमंडी, इस दिग्गज ने अपने बयान से मचाया तहलका!

Ben Stokes : इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के एक फैसले की कई दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की. दरअसल, स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम की पहली पारी शुरुआती दिन ही घोषित कर दी थी. अब उन्हें एक पूर्व पेसर ने बेन स्टोक्स को 'अति अहंकारी' बताया है.

Team Captain : टीम के कप्तान को ही बता दिया घमंडी, इस दिग्गज ने अपने बयान से मचाया तहलका!

Brett Geeves Comment, ENG vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात दी, जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के एक फैसले की कई दिग्गजों ने कड़ी आलोचना की. अब ऑस्ट्रेलिया के ही एक पूर्व पेसर ने बेन स्टोक्स को 'अति अहंकारी' बताया है. बता दें कि इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

कप्तान को बताया अहंकारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट गीव्स (Brett Geeves) का मानना है कि एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड का अति आक्रामकता भरा रवैया उसी पर भारी पड़ सकता है. गीव्स ने कहा कि एजबेस्टन में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन पारी घोषित कर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम ने ‘अति अंहकार’ का संकेत दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 393 रन पर घोषित कर दी जबकि जो रूट (Joe Root) 118 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और घरेलू टीम कुछ और रन आसानी से जुटा सकती थी जिससे उन्हें मनोवैज्ञानिक फायदा मिलता.

टीम की हुई कड़ी आलोचना

कई विशेषज्ञों ने इंग्लैंड के इस तरह पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना की थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से टेस्ट मैच जीत लिया. नतीजा हासिल करने के लिए अति आक्रामक रुख अपनाने के इंग्लैंड के खेल को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है और गीव्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका यह रवैया कारगर साबित नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया खेल रहा है बेस्ट क्रिकेट

41 वर्षीय गीव्स ने शनिवार को ‘सन रेडियो’ से कहा, ‘बैजबॉल की वजह से इंग्लैंड को असफलता मिली और मुझे लगता है कि अगर हम हार भी जाते हैं तो कम से कम हम बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और वैसे भी हम एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत ही गए. एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारगर नहीं होगा.’

 

Trending news