AUS vs SL: 35वां टेस्ट शतक... 'महान' बनने के रास्ते पर ये खूंखार बल्लेबाज, गावस्कर-लारा को भी छोड़ दिया पीछे
Advertisement
trendingNow12622509

AUS vs SL: 35वां टेस्ट शतक... 'महान' बनने के रास्ते पर ये खूंखार बल्लेबाज, गावस्कर-लारा को भी छोड़ दिया पीछे

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन धाकड़ बल्लेबाज स्टीव  स्मिथ के बल्ले से शतक निकला. यह उनके टेस्ट करियर का 35 सैकड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया.

AUS vs SL: 35वां टेस्ट शतक... 'महान' बनने के रास्ते पर ये खूंखार बल्लेबाज, गावस्कर-लारा को भी छोड़ दिया पीछे

Steve Smith 35 Test Century: ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैच और इतने ही वनडे खेलने के लिए श्रीलंका में है. श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने रनों का अंबार लगाते हुए स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं. ओपनर उस्मान ख्वाजा के सैकड़े के बाद टीम की कप्तानी कर रहे और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग दिखाई और इस फॉर्मेट में एक और शतक जमा दिया. यह उनके करियर का 35वां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही उन्होंने सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए महान बनने की ओर कदम बढ़ा दिए.

स्मिथ का एक और शतक...

भारत के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ ने अपनी फॉर्म हासिल करते महीनों से चले आ रहे टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया. अब इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक और शतक इस फॉर्मेट में ठोक दिया है. जी हां, स्मिथ के बल्ले से 35वां टेस्ट शतक भी निकल चुका है. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने तीन डिजिट का स्कोर कर 35 टेस्ट शतकों का आंकड़ा छुआ. इसके साथ ही स्मिथ ने सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा को सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया. दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 104 रन पर नाबाद हैं. उनका साथ ख्वाजा दे रहे हैं, जो 147 रन पर हैं. स्मिथ से पहले ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक पूरा किया.

लारा-गावस्कर पीछे, महान बनने की ओर स्मिथ

स्मिथ ने जैसे ही अपना 35वां टेस्ट शतक पूरा किया, वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने से आगे निकल गए. इन तीनों दिग्गज बल्लेबाजों के नाम 34-34 टेस्ट शतक दर्ज हैं. 35 साल के स्मिथ फॉर्म में लौट चुके हैं. उनके बनने से निकला हर एक शतक उन्हें महान बनने की ओर ले जा रहा है. उनसे आगे अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों की लिस्ट में जो रूट, राहुल द्रविड़, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और  सचिन तेंदुलकर ही हैं.

टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक

25 - ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
20 - विराट कोहली (भारत)
19 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
16 - स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
15 - एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
15 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से इतनी दूर

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 7 सेंचुरी दूर हैं. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रलिया के लिए सबसे ज्यादा 41 शतक बनाए हैं. उनके बाद स्मिथ का नाम है, जिन्होंने 35वां टेस्ट सैकड़ा पूरा किया. स्मिथ का अगला टारगेट राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के वर्तमान स्टार बल्लेबाज जो रूट को सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ना है. इन दोनों के नाम 36-36 सेंचुरी हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर - 51
जैक कैलिस - 45
रिकी पोंटिंग - 41
कुमार संगाकारा - 38
जो रूट - 36
राहुल द्रविड़ - 36
स्टीव स्मिथ - 35 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक

रिकी पोंटिंग - 41
स्टीव स्मिथ - 35
स्टीव वॉ - 32
मैथ्यू हेडन - 30
डॉन ब्रैडमैन - 29

Trending news