IND vs PAK: पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों के साथ अचानक घटी बड़ी अनहोनी, अब कैसे होगा भारत-पाक मैच?
Advertisement
trendingNow11747479

IND vs PAK: पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों के साथ अचानक घटी बड़ी अनहोनी, अब कैसे होगा भारत-पाक मैच?

IND vs PAK: खेल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला मुश्किल में पड़ गया है. बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होनी है, लेकिन बुधवार को एक बड़ा अपडेट मिला जिससे फैंस को झटका लगा.

ind pak

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए अचानक एक बुरी खबर सामने आई है. बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच बड़ा मुकाबला होना है, लेकिन बुधवार को एक बड़ा अपडेट मिला. पाकिस्तान के 14 खिलाड़ियों के साथ अचानक बड़ी अनहोनी हो गई. 

5 साल बाद भारत-पाक भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमों के बीच करीब 5 साल बाद भिड़ंत होगी. दोनों पड़ोसी मुल्क के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. बेंगलुरु में 21 जून से चार जुलाई तक होने वाले सैफ कप (SAFF Championship) के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. भारत इस टूर्नामेंट का गत चैंपियन है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुवैत, नेपाल भी हैं. वहीं, लेबनान, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान को ग्रुप-बी में रखा गया है.

14 खिलाड़ियों के साथ अनहोनी

पाकिस्तान फुटबॉल टीम का वक्त शायद ठीक नहीं चल रहा है. बेंगलुरु में SAFF चैंपियनशिप-2023 के मुकाबले के लिए उसके खिलाड़ियों को आना था लेकिन 14 खिलाड़ियों की फ्लाइट ही छूट गई. खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचना था लेकिन 14 खिलाड़ी फ्लाइट छूटने के कारण पहुंच नहीं पाए. इसके चलते सिर्फ 6 खिलाड़ी ही समय पर बेंगलुरु पहुंच पाए. इससे पहले वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की यात्रा में देरी हुई थी. बाद में वीजा मिला तो ये दिक्कत आ गई. बता दें कि पाकिस्तानी टीम मॉरीशस से रवाना होकर तड़के 1.30 बजे मुंबई पहुंची.

राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

भारत और पाकिस्तान की टीम पिछली बार ढाका में सैफ चैंपियनशिप के 12वें सीजन के दौरान सितंबर 2018 में भिड़ी थी. भारत ने तब 3-1 से जीत दर्ज की. हालांकि फाइनल में उसे मालदीव के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी. सैफ कप के ग्रुप मुकाबले राउंड रोबिन फॉर्मेट के आधार पर खेले जाएंगे. हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. 8 देशों का यह टूर्नामेंट कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाना है. भारत ने आठ बार सैफ कप का खिताब जीता है जबकि चार बार वह उप विजेता रहा.

Trending news