शेन वॉर्न पर आपत्तिजनक बयान देकर पछता रहे हैं गावस्कर, अपनी सफाई में जारी किया ये VIDEO
Advertisement
trendingNow11118241

शेन वॉर्न पर आपत्तिजनक बयान देकर पछता रहे हैं गावस्कर, अपनी सफाई में जारी किया ये VIDEO

सुनील गावस्कर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न पर दिए बयान पर सफाई दी हैं. गावस्कर ने शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का बेस्ट स्पिनर मानने से इंकार कर दिया था.

 

शेन वॉर्न पर आपत्तिजनक बयान देकर पछता रहे हैं गावस्कर, अपनी सफाई में जारी किया ये VIDEO

नई दिल्ली: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का हाल ही में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. वॉर्न 52 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह गए. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की मौत के बाद दुनियाभर के क्रिकेटर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी शेन वॉर्न को लेकर एक ऐसी टिप्पणी दी, जो किसी भी क्रिकेट फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई. इस गलती का एहसास अब गावस्कर को भी हो गया है और अब अपने उस बयान को लेकर सफाई भी दी हैं. 

  1. गावस्कर ने अपने बयान पर दी सफाई
  2. सोशल मीडिया जारी किया अपना वीडियो
  3. शेन वॉर्न पर दिया था गावस्कर ने बयान
  4.  

ये बयान गावस्कर को पड़ा भारी

पहले आपको ये बताते है कि आखिर किस बात पर गावस्कर ने सफाई दी है. वॉर्न ने 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेलकर 708 विकेट लिए. उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए. लेकिन जब गावस्कर से ये पूछा गया कि क्या वॉर्न को वह महानतम स्पिनर मानते हैं. इस पर गावस्कर ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को वॉर्न से ऊपर रखेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कहूंगा. मेरी नजर में भारतीय स्पिनर और मुथैया मुरलीधरन उनसे बेहतर हैं.' इस बयान के बाद लगातार गावस्कर की आलोचना हो रही हैं.

गावस्कर ने अपने बयान पर दी सफाई

विवाद बढ़ता देख सुनील गावस्कर ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया है. इस वीडियो में गावस्कर ने शेन वॉर्न पर दिए बयान पर अपनी सफाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'क्रिकेट के लिए पिछला हफ्ता दर्दनाक रहा, जिसमें हमने इस खेल के दो बड़े खिलाड़ियों शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श को खो दिया. मुझे एक एंकर ने सवाल किया था कि क्या शेन वॉर्न महानतम स्पिनर हैं? मैंने उसके जवाब में अपनी प्रतिक्रिया को ईमानदारी से रखा था. वह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए था और न ही मुझे इसका उत्तर देना चाहिए था क्योंकि वे ये जवाब देने का समय नहीं था. वॉर्न महानतम क्रिकेटरों में से एक थे.'

यहां देखे गावस्कर का शेन वॉर्न पर बयान

शेन वॉर्न का क्रिकेट करियर

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है. उनकी गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज भी पानी भरते थे. हालांकि, ये बात अलग है कि सचिन तेंदुलकर के आगे वो ज्यादा असरदार नहीं रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो IPL सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी.

Trending news