Sunil Gavaskar News: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अपने करियर के दौरान हुई एक बड़ी घटना को लेकर आज भी भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. सुनील गावस्कर ने कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर में इससे ज्यादा खास पल कभी नहीं रहा जब कपिल देव ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.'
Trending Photos
Sunil Gavaskar Statement: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर अपने करियर के दौरान हुई एक बड़ी घटना को लेकर आज भी भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. सुनील गावस्कर ने कहा, 'मेरे क्रिकेट करियर में इससे ज्यादा खास पल कभी नहीं रहा जब कपिल देव ने 1983 में वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.'
इस बड़ी घटना को याद कर गावस्कर की आंखों में आ जाते हैं आंसू
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैंने अपने क्रिकेट करियर में इससे अधिक खास पल कभी नहीं देखा. आज भी जब मैं उस पल के बारे में सोचता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इतने सालों बाद जब भी मैं उस पल के बारे में सोचता हूं जब कपिल देव ने ट्रॉफी उठाई थी तो आज भी मेरी आंखें नम हो जाती हैं.'
दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा
16 साल से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में, गावस्कर ने 233 मैच खेले और लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर इंग्लैंड में 1983 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीता. गावस्कर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले. गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 शतक बनाए, इनमें से टेस्ट में 34 और वनडे में एक. गावस्कर ने इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 अर्धशतक बनाए, इनमें से टेस्ट में 45 और वनडे में 27 और 1970 के दशक के अंत से 1980 के दशक की शुरुआत तक कई मौकों पर भारत की कप्तानी की.
आप क्रिकेट में कुछ भी कर सकते हैं
सुनील गावस्कर अब कमेंट्री करते हैं. उन्होंने कहा, 'देखिए, आप क्रिकेट में कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन खासकर जब आपकी टीम, जब आपका देश इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचता है, तो उससे आपको जो खुशी मिलती है, उसे आप माप नहीं सकते. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण 1983 वर्ल्ड कप जीत है.'