Sunil Gavaskar: गावस्कर ने 2018 के बैन को लेकर धोनी पर दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मची उथल-पुथल!
topStories1hindi1625480

Sunil Gavaskar: गावस्कर ने 2018 के बैन को लेकर धोनी पर दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मची उथल-पुथल!

Gavaskar Statement on MS Dhoni: साल 2013 के सीजन में आईपीएल में सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद दो टीमों पर बैन लगा दिया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर तब दो-दो साल का बैन लगा था. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही चेन्नई टीम की कमान संभाल रहे थे.

Sunil Gavaskar: गावस्कर ने 2018 के बैन को लेकर धोनी पर दिया ऐसा बयान, खेल जगत में मची उथल-पुथल!

Sunil Gavaskar Statement on MS Dhoni: महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं. कई बार वह ऐसी बातें सरेआम बोल देते हैं जो टीम या खिलाड़ी विशेष को बुरी भी लग जाती हैं. हालांकि गावस्कर के तेवर कभी नहीं बदलते. वह अपनी कमेंट्री से भी फैंस के बीच मशहूर रहते हैं. अब उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बयान दिया है.


लाइव टीवी

Trending news