Sunil Gavaskar: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में ऐसा बयान दिया था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Sunil Gavaskar: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में ऐसा बयान दिया था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह जल्द ही दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है. इसके अलावा रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस है.
गावस्कर ने रोहित पर किया था तीखा कमेंट
सुनील गावस्कर ने कहा था कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए सेलेक्टर्स को पूरी सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त करना चाहिए. सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से कहा था, 'भारतीय चयन समिति को कहना चाहिए कि अगर आपको (रोहित) आराम करना है तो आराम करें, अगर कोई निजी कारण है तो उस पर विचार करें, लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर जाना चाहिए. हम उप-कप्तान को इस दौरे का कप्तान बना देंगे.'
'किसी और को कप्तान बनाना बेहतर'
सुनील गावस्कर यही नहीं रुके उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण है. मैं कहूंगा कि अगर हम न्यूजीलैंड सीरीज 3-0 से जीत जाते तो बात अलग होती, क्योंकि हम यह सीरीज 3-0 से हार चुके हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैचों में कप्तान की जरूरत है. कप्तान को टीम को एकजुट करना होगा. अगर शुरुआत में कोई कप्तान नहीं है तो किसी और को कप्तान बनाना बेहतर है.'
इस दिग्गज ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने रोहित शर्मा के फैसले का समर्थन किया है और सुनील गावस्कर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सुनील गावस्कर के इस कमेंट से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच असहमत हैं. एरॉन फिंच ने ESPNcricinfo से कहा, 'मैं इस मामले में सनी से पूरी तरह असहमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. अगर आपको घर पर रहना है, क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है, तो यह बहुत खूबसूरत पल होता है और आप इसके लिए जितना समय चाहते हो, उतना समय लेते हैं.'
रितिका ने किया सैल्यूट
एरॉन फिंच के इस बयान पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में एरोन फिंच को टैग करते हुए 'सैल्यूट' इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जिसमें गावस्कर और फिंच दोनों की टिप्पणी को हाइलाइट किया गया है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने फिंच के इस कदम की तारीफ की है. बता दें कि टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ एक लंबी मीटिंग में मौजूद रहे हैं. इस मीटिंग में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई है और हार के कारणों के बारे में पूछा गया है. मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे.
रोहित शर्मा का बुरा हाल
पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में बुरा हाल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर निकले हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी हिटमैन का बुरा हाल था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में रोहित शर्मा ने 6, 5, 23 और 8 रन के स्कोर बनाए थे. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगाया है. 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था.