Suryakumar Yadav: 6,6,6,6... सूर्यकुमार यादव ने दिलाई युवराज सिंह की याद, कैमरून ग्रीन के एक ओवर में जड़े इतने छक्के
Advertisement
trendingNow11885744

Suryakumar Yadav: 6,6,6,6... सूर्यकुमार यादव ने दिलाई युवराज सिंह की याद, कैमरून ग्रीन के एक ओवर में जड़े इतने छक्के

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव एक और शानदार पारी खेलने में कामयाब रहे. इस मैच में उन्होंने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े.

Suryakumar Yadav: 6,6,6,6... सूर्यकुमार यादव ने दिलाई युवराज सिंह की याद, कैमरून ग्रीन के एक ओवर में जड़े इतने छक्के

Suryakumar Yadav 4 consecutive sixes: टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ले से विस्फोटक पारियां देखने को मिल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में वह काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. इस मैच में उन्होंने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में छक्कों की झड़ी लगा दी.

सूर्यकुमार यादव ने दिलाई युवराज सिंह की याद

जब भी लगातार छक्के जड़ने की बात आती है तो युवराज सिंह का नाम हमेशा जेहन में आता है. वह 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. इस बार सूर्यकुमार यादव ने भी लगातार 4 छक्के जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए हैं. उन्होंने ये कारनामा भारत की पारी के 41वें ओवर में किया. इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर उन्होंने 4 छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े.

कैमरून ग्रीन की लगाई क्लास

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कैमरून ग्रीन के ओवर की पहली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने फाइन लेग के ऊपर से एक और शानदार छक्का लगाया. इसके बाद उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद को भी छक्के के लिए भेजा. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने डीप मिडविकेट के ऊपर से इस ओवर का चौथा छक्का जड़ा.

 

 

Trending news